Gumla : गुमला में तीन दिनी झारखंड प्रार्थना महोत्सव 15 से 17 अक्तूबर तक, पांच लाख लोग लेंगे भाग

Jharkhand Prathna Mahotsav

Gumla : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी (जेसीवाइए) रांची व जिला समिति गुमला द्वारा गुमला एरोड्राम में तीन दिवसीय झारखंड प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ 15 अक्तूबर व समापन 17 अक्तूबर को होगा. यह जानकारी जेसीवाइए रांची के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव में मुख्य वक्ता अपोस्टल अंकित सजवान व पास्टर मोनिका सजवान होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रा सहित विभिन्न प्रदेशों से करीब पांच लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है.

आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन स्थल पर

महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. अलविन लकड़ा ने बताया कि बाहर प्रदेश से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही की जा रही है. जिला समिति के अध्यक्ष हेमंत पास्टर ने बताया कि झारखंड प्रार्थना महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य झारखंड राज्य सहित पूरे देश की खुशहाली, समृद्धि व शांति है. उन्होंने कहा कि अभी के समय में देखा जा रहा है कि जिला हो, राज्य हो या देश हो कहीं के हालात ठीक नहीं है. महोत्सव के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिकता और ईश्चवरीय प्रार्थना के लिए प्रेरित किया जायेगा. ताकि लोगों में आपसी वैमनस्यता दूर हो समाज में सुख, शांति व समृद्धि का वास हो.

महोत्सव के सफल आयोजन के लिए तैयारी तेज

उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है. महोत्सव में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार वोलेंटियर्स तैनात किये गये हैं. प्राईवेट सिक्युरिटी भी है. प्रशासन द्वारा भी काफी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क है. मौके पर कमेटी के जिला सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष रवि प्रभाकर लकड़ा, अमर प्रदीप कुजूर, रामकुमार नायक, वाल्टर खलखो, ख्रीस्टोफर कुजूर, मसीह गिद्ध सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *