Ghatshila By-Election : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. पिता के निधन के बाद वे घाटशिला की राजनीति में एक्टिव हो गए थे. यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा, जो वे झामुमो के टिकट पर लड़ेंगे. वहीं बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं. 11 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधी और दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों के प्रचार में दिग्गज मैदान में उतरेंगे, क्योंकि ये दोनों ही पार्टियों के लिए साख की लड़ाई होने वाली है.
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में होगी कड़ी टक्कटर
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन झामुमो के रामदास सोरेन से हार गए थे. रामदास सोरेन के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने फिर से बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार भी झामुमो और बीजेपी के बीच कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलने वाली है.
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र झामुमो का पारंपरिक गढ़
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र झामुमो का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, जहां बीजेपी को अब तक सिर्फ एक बार (वर्ष 2014 में) जीत दर्ज करने में सफलता मिली थी. रामदास सोरेन ने 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र, बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराकर तीसरी बार घाटशिला सीट जीती. उन्होंने पहली बार 2009 में जीत हासिल की थी, 2014 में बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से हार गए, लेकिन 2019 में फिर से जीत दर्ज की.