Gumla : गुमला से बसिया तक के लिए गाड़ी खुली
Gumla : ललित उरांव बस पड़ाव से झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत हरि ओम नामक बस को बसिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस बस का परिचालन गुमला से बसिया तक होगी. गुमला बस पड़ाव से सुबह 10:26 बजे सिसई, करंज, कुम्हारी होते हुए बसिया 12:40 बजे पहुंचेगी. फिर पुनः दो घंटे बाद बसिया से वापसी के लिए 2:40 बजे में निकलेगी और इसी रूट से होकर गुमला 4:50 बजे गुमला में पहुंचेगी. इसके बाद पुन: पार्किंग के लिए 5:15 बजे कसीरा पतिया के लिए प्रस्थान करेगी. इस वाहन के परिचालन से उक्त मार्ग के यात्रियों में हर्ष का माहौल है.
मौके पर गाड़ी ऑनर दयानंद महली, परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक त्रिभुवन नाथ निराला, गुमला थाना से तुलसी साहू, मुकेश महतो, बिरेंद्र महली, पिंटू सिंह, पंचम करमाली, एजेंट संजय भगत, टिंकू सहित अन्य मौजूद थे.
