Gumla : लायंस क्लब गुमला द्वारा शंख नदी के किनारे वनभोज का आयोजन
Gumla : लायंस क्लब गुमला द्वारा रायडीह प्रखंड के शंख नदी के किनारे वनभोज का आयोजन किया गया. अध्यक्ष लायन मुरली मनहोर प्रसाद ने कहा कि प्रकृति के गोद में हरियाली रहती है. जहां हम नजदीक से प्रकृति को देख सकते हैं. प्रकृति हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है. हरियाली को देखकर मन हरा भरा हो जाता है. उन्होंने कहा पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग होते हैं. पेड़ों की रखवाली करना बहुत जरूरी है.
लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन शंकर लाल जाजोदिया में कहा कि वनभोज का मतलब है प्रकृति को नजदीक से देखना. आज के व्यस्ततम समय में लोग प्रकृति को नजदीक से देख नहीं पाते हैं और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हैं. जिससे हम प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. आज एसी के बिना रहना मुश्किल हो गया है. यह सब पेड़ों की कटाई के कारण हो रहा है. हम सबों को पेड़ों का संरक्षण करना जरूरी है. शुद्ध वातावरण में जाने से मन भी शुद्ध हो जाता है. अपने प्रियतम जीवन में लोगों को इस प्रकार वनभोज में जाना चाहिए. आज इस प्रकार का आयोजन नहीं हो पता है. इसके कारण लोगों में बिखराव दिखा जा रहा है. परंतु लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा का कार्य करना, लोगों के लिए कार्य करना, हमें प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करना है. पेड़ पौधे और वन्य जीव हमारे जीवन के अभिन्न अंग होते हैं.
मौके पर रीजन चेयरमैन अशोक जायसवाल, दामोदर कसेरा, योगेंद्र साहू, पवन कुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरुण केसरी, ब्रिज फोगला, शिव सोनी, ओम प्रकाश साहू, हेमंत कुमार, नोर्बेर्ट बेक, विजय गाड़ोदिया, शिव कुमार लाल, सत्येंद्र गुप्ता, अनिल अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, विशाल कुमार बिट्टू, किरण जयसवाल, सरस्वती देवी, वीणा अग्रवाल, रेखा सोनी, रीता लाल, किरण केसरी, सुषमा साहू, कुसुम फोगला, जयमंती एक्का, सत्यभामा अग्रवाल, शशि देवी, रेणु देवी, तृप्ति केसरी, साइना केसरी, बबिता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, करुणा देवी, स्वेता केशरी, आरव केशरी, अर्थाव केशरी सहित कई लोग थे.
