School Holiday: शीतलहर से बढ़ी परेशानी, गुमला में तीन दिन स्कूलों की छुट्टी
School Holiday: गुमला में शीतलहर से परेशानी बढ़ गयी है. कनकनी हवा से हर उम्र के लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं. इधर, ठंड को देखते हुए गुमला जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन छुटटी बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी श्रेणी के विद्यालयों में केजी से कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों की कक्षाएं 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी. यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा.
जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार कक्षाएं बंद रहने की अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. विभागीय निर्देशानुसार गैर-शैक्षणिक एवं विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. जिससे कार्य बाधित न हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष मॉक टेस्ट पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप 08 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक जिले के सभी उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू विद्यालयों में संचालित किये जायेंगे. इस मॉक टेस्ट का आयोजन बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है.
डीइओ ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट की तिथियों की पूर्व सूचना दें तथा परीक्षा का संचालन सुव्यवस्थित, अनुशासनपूर्ण एवं परीक्षा अनुकूल वातावरण में सुनिश्चित करें. जिला प्रशासन द्वारा अभिभावकों से अपील किया गया है कि वे ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. प्रशासन के अनुसार, कक्षाओं के स्थगन का निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जबकि मॉक टेस्ट के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी को सुदृढ़ करने का प्रयास जारी रहेगा.
