गुमला

Gumla : चिड़रा नदी के चढ़ान में टेंपो पलटा, टेंपो में दबने से युवती की मौत

Gumla : डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़रा नदी के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक युवती मंद्रियाटोली स्थित बड़ा कटरा निवासी प्रियंजली मिंज (23) एवं घायलों में साक्षी टोप्पो (16) व निमंती एक्का (38) है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार सोमवार को तीनों युवतियां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेहराटोली गयी हुई थी. शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनों एक टेंपों में सवार होकर अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान रात्रि के लगभग 10:30 बजे चिड़रा नदी चढ़ान में टेंपो अचानक पीछे की ओर खिसकने लगी. चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें टेंपों में सवार प्रियंजली मिंज टेंपो के नीचे दब गयी.

आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा ने जांच के उपरांत प्रियंजली मिंज को मृत घोषित कर दिया. वहीं साक्षी टोप्पो के बांये पैर व निमंती एक्का के माथे व कमर में गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के बाद प्रियंजली के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. प्रियंजली की असामयिक मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक व्याप्त है. वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे डुमरी थाना के एसआई आनंदी साहू ने पंचनामा करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *