Elephant Attack in Jharkhand : झारखंड के इस जिले में हाथी का उत्पात, दो को मार डाला
Elephant Attack in Jharkhand : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो व रोरो गांव से शुरू हुआ हाथी का उत्पात अभी भी जारी है. एक अल्प वयस्क मस्त हाथी अब तक विभिन्न वन क्षेत्रों में कुल 19 लोगों की जान ले चुका है. सबसे ज्यादा जानें चाईबासा वन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में उसने ली है. ताजा घटना शुक्रवार का है. चाईबासा से करीब 80 किमी दूर मझगांव प्रखंड व ओडिशा सीमा के बेनीसागर गांव में इसने उत्पात मचाया. वहां उक्त हाथी ने एक बच्चे सहित दो लोगों को कुचलकर मार डाला, जबकि हाथी भगाने आयी बंगाल की टीम के सदस्य को हमला कर घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि हाथी को खदेड़ रहे बंगाल से आई हाथी भगवाने वाली टीम के एक सदस्य को उक्त हाथी ने दौड़कर पकड़ लिया व सूंड से उठा कर जंगल में ले गया. वहीं ग्रामीणों की भीड़ द्वारा शोर मचाने के बाद सूड पर उठाए व्यक्ति को हाथी ने उसे दूर फेंक दिया, जिससे उसकी जान बच गयी.
