Gumla Accident : दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Gumla Accident : गुमला में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में भरनो प्रखंड के मारासिल्ली निवासी 28 वर्षीय नीलेश उरांव की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर एसएआइ रामानंद सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया. परिजन मंजूरा उरांव ने बताया कि गुरुवार दिन के 11:00 बजे अपने रिश्तेदार से मिलने सिसई आया हुआ था. जहां शाम 6:00 बजे बाजार घूमने निकला. तभी सिसई बड़ा तालाब के पास अज्ञात पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया.
दूसरी घटना में रांची व गुमला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दिन के 2:00 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र उरांव 25 वर्षीय पुग्गू खोपाटोली निवासी जख्मी है. उसके सर सहित अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है. जबकि उसके साथ बाइक चालक मनोज कुमार 35 वर्षीय करमडीपा निवासी की मौत हो गयी. दोनो एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
