Gumla : खुशहाल जिंदगी के लिए स्वस्थ रहना जरूरी, बोलीं संयुक्ता
Gumla : गुमला प्रखंड के अंबवा पंचायत के सुरसुरिया मैदान में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी और डीपीएम जया रेशमा खाखा ने किया. स्वस्थ्य विभाग की ओर से 17 विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाया गया था. चिकित्सको द्वारा मरीजों की जांच कर दवा भी दिया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया. नवजात बच्चों का अनप्रासन्न कराया गया.
संयुक्ता देवी ने कहा कि जीवन का आनंद लेना है तो सभी को स्वथ्य रहना होगा. इसके लिए जीवन में कई पैमाना है. आपलोगों की सुविधा के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अभी देश की नरेंद्र मोदी सरकार गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चला रही है. इसके तहत पांच लाख तक इलाज करा सकते हैं. मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. मौके पर मुखिया सीता देवी सहित सहिया दीदी और अन्य लोग मौजूद रहे.
