गुमला

Gumla : नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, बोले संवेदक

Gumla : गुमला के संवेदकों ने शुक्रवार को नगर परिषद में 17 योजनाओं का विपत्र जमा नहीं लेने के बाद हंगामा किया. संवेदकों ने कहा है कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का अडडा बन गया है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन संवेदक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. किसी एक-दो संवेदकों को हर समय टेंडर देने के लिए यहां टेंडर घोटाला हो रहा है. संवेदकों ने गुमला उपायुक्त से उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, आनंद कुमार गुप्ता व मिन्हाज ने कहा है कि नगर परिषद की स्थिति ठीक नहीं है. यहां जनता का विकास काम और नप के लोग अपना विकास करने में सबसे आगे हैं. यहां अधिकारियों द्वारा आम पब्लिक से सीधे मुंह भी बात नहीं किया जाता है. पद का रौब दिखाया जाता है. इसलिए यहां के सभी लोगों को स्थानांतरण किया जाये. सिटी मैनेजर के काम की भी जांच हो.

17 योजनाओं के नाम व लागत राशि

-वार्ड संख्या दो में राजू साहू के घर से मिटू सिंह, निरंजन ओहदर, इंदु कुमारी के घर होते हुए अभिषेक कुमार के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागति 9,99,855 रुपये है.

-वार्ड संख्या दो के रॉक गार्डन में मैरिज हॉल के सामने पीसीसी सड़क और पेवर ब्लॉक पथ का निर्माण होना है. लागत 6,09,321 रुपये है.

-दुंदुरिया वार्ड संख्या दो में विवाह हॉल के सामने पेवर ब्लॉक पथ बिछाना है. लागत 9,32,836 रुपये है.

-वार्ड संख्या 04 में मिलरेड हाउस से जीवन मिंज और लालकारुस मिंज से सुषमा मिंज तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 9,16,732 रुपये है.

-वार्ड संख्या सात में अपोस्तोलिक सीमा दीवार के किनारे पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 9,32,823 रुपये है.

-वार्ड संख्या आठ में टावर चौक से रऊफ कुरैशी के घर तक और इस्लामपुर चौक से मस्जिद होते हुए पीपल के पेड़ तक पीसीसी का निर्माण होना है. लागत 6,01,165 रुपये है.

-वार्ड संख्या आठ में सिसई रोड पर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य होना है. लागत 9,33,908 रुपये है.

-वार्ड संख्या चार में शंकर ओरांव के घर से बुधेश्वर उरांव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. 8,87,200 रुपये है.

-वार्ड संख्या 11 में श्री गोपे के घर से नवीन सिंह और अजीत तिर्की घर की भूमि तक, उत्तम बेक के घर तक, सिंहासन मिंज के घर तक और रोहित के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 9,98,031 रुपये है.

-वार्ड नंबर 12 में बीरबल साहू के घर से शैलेश उरांव के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 9,48,213 रुपये है.

-वार्ड नंबर 12 में सुमन टोप्पो के घर से शिवराज के घर होते हुए पुष्पा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 8,18,480 रुपये है.

-वार्ड संख्या 15 में मास्टर सोबरन मांझी केंद्रीय पुस्तकालय से जज कॉलोनी तक बिटुमिनस सड़क की मरम्मत होना है. लागत 9,97,398 रुपये है.

-तेलगांव अस्पताल के वार्ड नंबर 16 में पीसीसी सड़क और पेवर ब्लॉक का निर्माण होना है. लागत 9,98,787 रुपये है.

-वार्ड नंबर 17 में संजय उरांव के घर से सत्यनारायण मिश्रा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 6,70,790 रुपये है.

-वार्ड नंबर 19 में गोपाल शर्मा के घर से प्रवीण साहू के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 9,39,408 रुपये है.

-वार्ड नंबर 19 में गणपति सिंह के घर से सरना तालाब तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 7,70,910 रुपये है.

-वार्ड संख्या 22 में रोशन साहू के घर से नेट्रोडैम स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. लागत 4,98,058 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *