Anjan Dham Mahotsav : एक शाम आंजनधाम महोत्सव 12 को, तैयारी जोरों पर
Anjan Dham Mahotsav : स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस पर आंजनधाम में आयोजित होने वाले चतुर्थ “एक शाम आंजनधाम महोत्सव” के सफल आयोजन के लिए कमेटी के लोग लगे हुए हैं. तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिषविद् पंडित दिवाकर पाठक ने सांसद, विधायक सहित डीसी, एसपी, एसडीओ को आमंत्रण पत्र दिये. सभी से महोत्सव में भाग लेने की अपील किये हैं. दिवाकर पाठक ने कहा है कि आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्रत्येक वर्ष युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाने वाला यह महोत्सव युवाओं को ऊर्जा, विचार, एकता एवं सामाजिक-सनातन मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. यह महोत्सव हम सभी के सामूहिक प्रयासों से लगातार पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है. इस वर्ष यह आयोजन अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. प्रत्येक वर्ष यह आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने तथा सनातन संस्कृति को एक मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम बन रहा है. राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार सिंह ‘पप्पू’ ने कहा कि आइए, हम सभी मिलकर एक बार फिर युवा शक्ति का परिचय दें और इस चौथे वर्ष के युवा महोत्सव को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक बनाएं.
धार्मिक स्थलों को पहचान देना मकसद है : अरविंद
राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा ने कहा कि रामरेखा से लेकर नेतरहाट तक गुमला-लोहरदगा-सिमडेगा क्षेत्र में स्थित रामरेखा धाम, टांगीनाथ धाम, सीरा-सीता धाम, हीरादह, पालकोट दशभुजा मंदिर, देवगांव गुफा, केतूका धाम, महादेव मुंडा (बसिया), बाणपुर शिव मंदिर (कामडारा), आमटोली पहाड़गांव शिव मंदिर, कमलेश्वर धाम (भरनो), नवरत्नगढ़ कपिलनाथ मंदिर, चिरैयानाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर (नागफेनी), अखिलेश्वर धाम, खकपरता शिव मंदिर, कोराम्बे जगन्नाथ मंदिर, चंदवा गढ़गांव, हापामुनी महामाया मंदिर, पांच पांडव पहाड़, बर महादेव, रंगनाथ मंदिर, वासुदेव कोना शिव मंदिर आदि धार्मिक-पौराणिक स्थल आदिकाल से यहां के आदिवासी, असुर जाति, वनवासी एवं मूल निवासियों की सभ्यता-संस्कृति एवं प्राचीन मान्यताओं को दर्शाते हैं. इन सभी धार्मिक-पौराणिक स्थलों की प्रसिद्धि एवं ख्याति के माध्यम से आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सनातनियों से एक मंच पर आने की अपील की.
काशी के आचार्य आयेंगे आंजनधाम
12 जनवरी को आंजनधाम का भव्य पूजन काशी के आचार्यों द्वारा किया जायेगी. साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ, आंजनधाम के सभी भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम भक्त हनुमान की भव्य आरती, भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. आरती व चालीसा पाठ में एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.
