Gumla : ससुराल में दामाद की बेरहमी से हुई पिटाई
Gumla : गुमला में ससुराल गये दामाद की बेरहमी से पिटाई की गयी. ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे और पत्थर से मार घायल कर दिया. मामला गुमला सदर थाना के खोरा पतराटोली गांव की है. गांव के 29 वर्षीय शिवराज कुमार साहू को पत्नी सहित सास, ससुर और साला ने मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसे परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराये.
पीड़ित का भाई युवराज साहू ने बताया कि शिवराज साहू अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में काम करता था. जहां से उसकी बीवी पहले ही घर आ गयी थी और शिवराज नौ जनवरी शुक्रवार की शाम को अपने घर खोरा पतराटोली आया हुआ था. जिसका गांव में ही ससुराल है. शनिवार को अपने ससुराल गया हुआ था. जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने शाम 5:30 बजे मारपीट कर घायल कर दिया है. बताया गया कि जांच के उपरांत थाना में केस दर्ज किया जायेगा.
