Gumla Weather Forecast : झारखंड में शुक्रवार का मौसम अन्य दिनों की तरह शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार 19 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में आंशिक बादल रह सकते हैं. इस दौरान दिन और रात का तापमान भी स्थिर रहेगा और ज्यादा गिरावट या बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. गुमला राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में है जहां फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
कब बढ़ेगी ठंड?
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, छठ के बाद झारखंड के कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि वातावरण में नमी, शांत हवा और तापमान में थोड़ी गिरावट के कारण जंगली, ग्रामीण इलाकों और पानी के पास सुबह कोहरा छा जाता है, जो एक-दो घंटे में साफ हो जाता है. छठ के बाद उत्तर भारत और हिमालय में बर्फबारी और ठंडी हवा चलने से झारखंड का मौसम भी ठंडा हो सकता है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार नवंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.