Gumla : एक हजार फीट ऊंचे देवगांव पहाड़ के इस रहस्य को कोई नहीं सुलझा सका अबतक

Devgaon Cave

Gumla : पालकोट प्रखंड के देवगांव गुफा व पहाड़ के रहस्य के बारे में हम बात करेंगे. यहां के पहाड़‍ पर बने गोल घेरा पर पैर पड़ते ही धम धम की आवाज निकलती है. देवगांव मंदिर जो कि पहाड़ की गुफा में है. इस पहाड़ के ऊपर का रहस्य अजीब है. एक हजार फीट ऊंचे पहाड़ के ऊपर एक गोल घेरा बना है. इस गोल घेरा के बीच में जैसे ही पैर पड़ता है. पहाड़ से धम धम की आवाज निकलती है. पहाड़ से यह आवाज कैसे निकलती है. क्या कारण है. आज तक इस रहस्य से परदा नहीं उठा है.

पहाड़ के जिस स्थान से धम धम की आवाज आती है. उस स्थान पर गोल घेरा खुद मंदिर कमेटी के लोगों ने बनाया है. ताकि कोई पर्यटक व श्रद्धालू आये तो पहाड़ पर चढ़कर धम धम की आवाज सुन सके. यहां बताते चलें कि देवगांव गुफा स्थित विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन व पूजा करने जो श्रद्धालू जाते हैं. वे एक बार जरूर पहाड़ पर चढ़कर गोल घेरा में कूदते हैं और पहाड़ से निकलने वाली आवाज को सुनते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे वैज्ञानिक कारण तो कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार बताते हैं. परंतु, जो भी हो. अगर इसका अनुसंधान हो तो पहाड़‍ के गोलघेरे से निकलने वाली आवाज के रहस्य पर से परदा उठाया जा सकता है.

डमरू बाबा ने कहा : रहस्यमयी पहाड़ है

देवगांव मंदिर के पुजारी डमरू बाबा ने बताया कि पहाड़ कह ऊंचाई करीब एक हजार फीट है. पहाड़ के ऊपर में एक ऐसा स्थान है. जहां पर पैर रखते ही धम धम की आवाज देने लगती है. इसके वैज्ञानिक व चमत्कारी कारणों को जानने के उददेश्य से ही उस स्थान पर गोल घेरा कर दिया गया है. ताकि कोई भी श्रद्धालू व पर्यटक वहां जाये तो गोल घेरा को आसानी से देख सके. डमरू बाबा ने कहा कि यह रहस्यमयी पहाड़ है. धर्म कर्म के अलावा पर्यटकों के घूमने फिरने के लिए भी यह सुंदर व रमणीय जगह है.

आसानी से पहाड़ पर चढ़ सकते हैं

यहां बता दें कि यह पहाड़ पूरी तरह समतल है. परंतु, आसानी से पहाड़ की ऊंचाई तक चढ़ा जा सकता है. पांच साल के उम्र से ऊपर का कोई भी व्यक्ति पैदल पहाड़ पर चढ़ सकता है. हालांकि, उतरने के समय थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है. क्योंकि, पहाड़ से उतरने के समय ढलान है. थोड़ी सी चूक जोखिम भरा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *