Ghatshila By-Election 2025 : झारखंड की घाटशिला (Ghatshila) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है. राजपत्र अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार अब अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं. यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक चलेगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि उम्मीदवार हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. इसके बाद नामों की जांच और मतदान की तैयारी होगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाजाही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी
मतदान की तारीख के एलान के बाद घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी प्रमुख दलों के नेता लगातार क्षेत्र में आना-जाना कर रहे हैं. घाटशिला शहर के होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं. आसपास के इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाजाही भी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में घाटशिला में वीआईपी मूवमेंट काफी बढ़ा है. राजनीतिक दलों के झंडे लगे वाहनों का काफिला सड़कों पर आम नजारा बन गया है.
दिग्गजों का जमावड़ा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में
मुख्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता घाटशिला पहुंचने लगे हैं. पार्टी कार्यालयों में लगातार बैठकें चल रही हैं. प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट का मामला नहीं है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगा. यही वजह है कि सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान कब है?
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है.