Jharkhand Crime News : तड़के सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी रांची, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

Ranchi Encounter

Jharkhand Crime News : रांची में सोमवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. यह घटना टुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में सुबह करीब 3:30 बजे हुई, जब पुलिस वाहन जांच कर रही थी. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि यह गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

केएसएस गिरोह का सदस्य निकला शख्स

रांची में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल मिली. रांची (ग्रामीण) के एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि पूछताछ में उसने खुद को कोयलांचल शांति समिति (केएसएस) गिरोह का सदस्य बताया, जिसका सरगना सुजीत सिन्हा है. आरोपी ने यह भी बताया कि उसके दो साथी थोड़ी दूरी पर उसका इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी.

गोली चलाकर भागने की कोशिश करने लगे बदमाश

एसपी पुष्कर के अनुसार, जब पुलिस बाकी दो बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने गोली चलाकर भागने की कोशिश की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और घायल को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पास से दो पिस्तौल बरामद हुई हैं. एसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *