Gumla : नप प्रशासक पर कार्रवाई हो, बोलीं शंकुतला
Gumla : भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश समिति सदस्य शंकुतला उरांव ने शुक्रवार को जशपुर रोड का भ्रमण की. इस दौरान जशपुर रोड बंगाली क्लब के सामने नगर परिषद द्वारा खोदकर गड्ढा छोड़ने के मामले पर चिंता प्रकट की है. शंकुतला उरांव ने कहा है कि यहां पहले सब्जी दुकान लगती थी. परंतु, गरीब सब्जी दुकानदारों को हटाने के लिए नगर परिषद ने बंगाली क्लब के सामने गडढा खोदकर छोड़ दिया. जबकि यह नेशनल हाइवे के किनारे है. गडढा खोदे जाने से यहां की सुंदरता खत्म हो गयी है. साथ ही गडढा के कारण आये दिन हादसा भी हो रहा है.
उन्होंने कहा है कि महीनों पूर्व गडढा खोदा गया. परंतु यहां क्या काम होगा. नगर परिषद स्पष्ट नहीं कर रहा है. मैं गुमला उपायुक्त से मांग करती हूं कि प्रशासक के कार्यो की जांच कर कार्रवाई की जाये. साथ ही गडढा में मिटटी भरा जाये. ताकि लोगों को आवागमन करने में परेशानी न हो. इस दौरान सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से भी शंकुतला उरांव मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई.
