Anjan Dham Mahotsav : एक शाम आंजन धाम महोत्सव 12 को, हजारों लोग पहुंचेंगे आंजनधाम
Anjan Dham Mahotsav : सनातन आस्था, भक्ति एवं श्रद्धा के महापर्व के रूप में प्रतिष्ठित पावन धार्मिक स्थल आंजन धाम में आगामी 12 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाला दिव्य एवं भव्य “एक शाम आंजन धाम महोत्सव” संपूर्ण क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक चेतना का अद्वितीय संगम सिद्ध होने जा रहा है. इस पुण्य आयोजन को ऐतिहासिक, अलौकिक एवं अविस्मरणीय स्वरूप प्रदान करने हेतु आंजन धाम प्रबंधन समिति द्वारा जिले भर में व्यापक स्तर पर श्रद्धा-आधारित निमंत्रण एवं सघन प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया है. इसी क्रम में विशेष रूप से सुसज्जित प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रभु श्रीराम एवं महावीर हनुमान जी की महिमा से ओत-प्रोत भक्तिमय संगीत का गूंजता हुआ प्रसारण किया जा रहा है, जो गांव-गांव, नगर-नगर भ्रमण करते हुए जन-जन के हृदय में भक्ति, आस्था और उत्साह का संचार कर रहा है तथा श्रद्धालुओं को इस महोत्सव में सहभागी बनने हेतु आमंत्रित कर रहा है.
इस महोत्सव के पावन निमित्त जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, धर्मनिष्ठ सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा जिले के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित नागरिकों को ससम्मान व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र भेंट कर उनकी गरिमामयी उपस्थिति का विनम्र आग्रह किया गया है. आंजन धाम के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव पर संपूर्ण धाम परिसर श्रद्धा, भक्ति एवं दिव्यता से आलोकित रहेगा. इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, वैदिक विधि-विधान से संपन्न विशेष पूजन-अनुष्ठान, एवं अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय भजन गायिका वर्षा कश्यप, सुप्रसिद्ध भजन गायक आदर्श मिश्रा, उदय मिश्रा तथा सुरेश मिश्रा ग्रुप (बनारस) द्वारा संगीतमय भक्ति-प्रस्तुतियां दी जायेगी. जिनकी स्वर-लहरियां सम्पूर्ण आंजन धाम को भक्तिरस में सराबोर कर देंगी. इस दिव्य महोत्सव की एक अनुपम विशेषता यह भी होगी कि काशी नगरी बनारस से पधारे 21 विद्वान वैदिक पंडितों द्वारा शुद्ध मंत्रोच्चार, शास्त्रोक्त विधि एवं पूर्ण आचार-विधान के साथ विशेष पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा. जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठेगा.
पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारु दर्शन-व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गये हैं. अरविंद मिश्रा ने बताया कि “एक शाम आँजन धाम महोत्सव” को लेकर पूरे जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तों के मध्य अपूर्व उल्लास, श्रद्धा एवं उत्साह का वातावरण व्याप्त है. आंजन धाम के पदाधिकारियों ने जिले एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के समस्त सनातन धर्मावलंबियों, रामभक्तों एवं हनुमान उपासकों से भावपूर्ण अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी 2026 को आंजन धाम पधारकर इस पुण्य एवं दिव्य आयोजन के साक्षी बनें तथा महोत्सव को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें.
