गुमला शहर में पर्व को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक

Ban on encroachment removal drive in Gumla

गुमला शहर के मेन रोड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाने के बाद गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह की नेतृत्व में गुमला एसडीओ राजीव नीरज से मुलाकात किया. अतिक्रमण के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई.

दीपावली व छठ पर्व तक अतिक्रमण हटाओ को रोका जाये

एसडीओ ने कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि दुकान वाले नाली के बाहर भी तंबू गाड़ देते हैं या सामान रखकर बिक्री करते हैं. जिससे आवागमन में काफी कठिनाई होती है. इस पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह कहा कि कुछ दुकानदारों द्वारा ऐसा किया गया है. इसमें चेंबर की तरफ से उन लोगों को समझने का प्रयास करेंगे. काफी मंथन के बाद यह तय हुआ कि अभी दीपावली व छठ पर्व तक अतिक्रमण हटाओ को रोका जाये.

दुकान का कोई भी सामान नाली से बाहर न रखें

छठ पर्व के बाद चेंबर अध्यक्ष ने भी दुकानदारों से आह्वान किया है कि दुकान का कोई भी सामान नाली से बाहर न रखें. ऐसा करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई किया जायेगा. एसडीओ ने लोगों से आग्रह किया है कि छठ के बाद सभी दुकानदार अपना सामान या तंबू नाली के अंदर कर ले. मौके पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, कार्यकारिणी के पंकज खंडेलवाल, राहुल केसरी, विकास सिंह, पंकज सोनी, मुरली मनोहर प्रसाद, जोगेंद्र प्रसाद सहित कई लोग थे.

शहर में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान

एसडीओ राजीव नीरज के नेतृत्व में अंचल अधिकारी, नगर परिषद एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से मेन रोड में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत लगभग दो दर्जन दुकानों को अपने क्षेत्र से बाहर सामान रखने के लिए नोटिस निर्गत किया गया. 3000 रुपये का ऑन स्पॉट आर्थिक दंड वसूला गया. साथ ही दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी की शहर को अतिक्रमण मुक्त रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *