Gumla : ये क्या! शटर तोड़कर एटीएम ले उड़े चोर
Gumla : बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर खुदी चौक स्थित टाटा इंडिकेस एटीएम में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एटीएम की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने शटर तोड़कर एटीएम से चोरी की है. लोगों को चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह में हुई. लोगों ने एटीएम का शटर टूटा हुआ पाया. देखने से लग रहा है कि किसी ट्रक से फंसाकर शटर को खींचकर तोड़ा गया है. चोर पकड़े न जाये. इसके लिए चोरों द्वारा एटीएम के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया है. जानकारी के अनुसार एटीएम में 64 हजार रूपये थे. घटना कि जानकारी पर पहुंची बसिया पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी का जांच किया तो उसमें देखा गया कि एक पिकअप वाहन से चोर चोरी करने पहुंचे थे. चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज से तोरपा थाना क्षेत्र के मार्चा मोड़ स्थित सचिन केसरी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन को चुराया. जिसके बाद उसी वाहन से एटीएम मशीन की चोरी की. जिसके बाद कामडारा थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के समीप पिकअप वाहन को छोड़ कर किसी दूसरे वाहन में एटीएम मशीन लादकर ले भागे. इधर, बसिया पुलिस ने पिकअप वाहन को बरामद कर लिया हैं एवं मामले कि तहकीकात में जुटी गयी है.
पुलिस गस्ती के बावजूद एटीएम की चोरी
पुलिस के अनुसार बसिया पुलिस कि गस्ती टीम रात के एक बजे तक खुदी चौक में ही थी. जिसके बाद कोनबीर ऊपर चौक चली गयी. पुलिस के जाते ही चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया और चलते बने. ठंढ ज्यादा होने और एटीएम के आसपास किसी का आवास नहीं होने के कारण शटर के टूटने की आवाज किसी को सुनायी नहीं दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं रोक लगाने, रात्रि गश्ती बढ़ाने व सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है.
पहले भी इसी अंदाज में हो चुकी है एटीएम की चोरी
इससे पूर्व भी प्रखंड में एटीएम चोरी की घटना घटित हो चुकी है. अज्ञात चोरों द्वारा कोनबीर स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम को एक सितंबर 2024 में चोरी कर ली थी. उस समय भी इसी अंदाज में चोरी की गयी थी. उक्त घटना में बसिया के संजय चौधरी के ट्रक को चुराकर एटीएम की चोरी की गयी थी. जिसके बाद बाकूटोली गांव के समीप ही ट्रक को छोड़कर किसी दूसरे वाहन से एटीएम मशीन लेकर भागे थे. इस घटना के एक साल हो चुके हैं. लेकिन चोर अभी तक पकड़े नहीं गये. अब फिर से उसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
