Basia News : मिल गया चोरी किया गया एटीएम व पिकअप गाड़ी
Basia News : बसिया पुलिस ने गत सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया टाटा इंडिकैश एटीएम व पिकअप गाड़ी को कामडारा थाना क्षेत्र के मुरगा मोड़ से बरामद किया है. बतातें चले कि गत रात्रि अज्ञात चारों ने बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर खुदी चौक स्थित टाटा इंडिकेस एटीएम की चोरी की थी. एटीएम की चोरी करने से पूर्व चोरों द्वारा पिकअप गाड़ी की चोरी की गयी थी. गाड़ी की चोरी करने के बाद चोरों ने एटीएम की चोरी कर फरार हो गये थे. जिसके बाद पुलिस ने एटीएम व गाड़ी को मुरगा मोड़ से बरामद किया है. मुरगा मोड़ में गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलते हुए बच्चों ने एटीएम मशीन फेंका हुआ देखा. साथ ही वहां मशीन का पेपर भी बिखरा हुआ था. जिससे बच्चे खेलने लगे.
बाद में इसकी जानकारी गांव के बड़े लोगों को हुई और उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त किया. मौके पर से पुलिस को एटीएम मशीन तोड़ने में उपयोग किये गये छेनी, साबल व पलास भी मिला है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अपराधियो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कोनबीर में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को गत एक सितंबर 2024 को चोरों ने चोरी कर ली थी. उस समय भी इसी अंदाज में चोरों ने चोरी की थी. चोरों ने बसिया के संजय चौधरी के ट्रक को चुरा कर एटीएम चुरायी थी. जिसके बाद ट्रक को बाकूटोली गांव के समीप छोड़ दिया गया था. उस घटना के बाद फिर से उसी अंदाज में पहले दूसरे की गाड़ी चोरी करने के बाद एटीएम की चोरी की गयी. हालांकि अभी तक उक्त पहले मामले का भी उदभेदन नहीं हो सका है. इसके बाद अब फिर से दूसरी चोरी की घटना घट चुकी है. पुलिसिया कार्रवाई में उदासीनता के कारण चोरों ने दूसरी बार भी पहली बार की तरह ही चोरी की घटना को अंजाम दिया.
