गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहेटोली गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बाहागड़ा निवासी वीरेंद्र मुंडा (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके तीन साथी दिलमत उरांव, सिरमन मुंडा व मनीनाय उरांव घायल हैं.
जानकारी के अनुसार बाहागड़ा गांव के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर गांव करमा पर्व मनाने गये थे. जहां से खुशी-खुशी पर्व मनाकर लौट रहे थे. जैसे ही वे रेहेटोली गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेंद्र मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन युवक सड़क पर बुरी तरह घायल अवस्था में तड़पते रहे.
आसपास के ग्रा
बिशुनपुर के रेहेटोली में दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौत, तीन साथी घायल
