संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला में ‘शताब्दी की ओर बढ़ते कदम’ पुस्तक का विमोचन

St. Ignatius High School Gumla

संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर शताब्दी की ओर बढ़ते कदम पुस्तक का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया व अपोस्तोलिक स्कूल के इंचार्ज फादर प्रफुल एक्का सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया है.

फादर मनोहर खोया ने कहा है कि इस पुस्तक में कई प्रकार की जानकारी है. जिसका लाभ छात्र व अभिभावक उठा सकते हैं. यह पुस्तक आने वाले समय के लिए यादगार रहेगा. इस पुस्तक में कई ऐसे लेख हैं जो जीवन के लिए फायदेमंद है.

फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा है कि संत इग्नासियुस स्कूल कुछ सालों के अंतराल में इस प्रकार का प्रयोग करते रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य एक मजबूत समाज का निर्माण करना है. मैं इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर आप सभी के साथ उपस्थित होने पर बहुत प्रसन्न हूं. यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण योगदान है जो हमें ज्ञान, अनुभव, और विचारों की दुनिया में ले जाती है. यह पुस्तक न केवल एक साहित्यिक कृति है, बल्कि यह एक विचार है. एक दृष्टिकोण है जो हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर सोचने के लिए प्रेरित करती है. लेखकों ने अपने अनुभवों और ज्ञान को इस पुस्तक में पिरोया है, जो पाठकों के लिए एक अनमोल उपहार है.

उन्होंने कहा कि मैं स्कूल परिवार सहित सभी लेखकों को इस पुस्तक के लिए बधाई देना चाहता हूं. उनकी मेहनत और समर्पण ने इस पुस्तक को एक अद्वितीय कृति बनाया है. मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक पाठकों के दिलों में जगह बनायेगी और उन्हें प्रेरित करेगी. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस पुस्तक को पढ़ें और इसके विचारों को अपने जीवन में अपनाएं. मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक आपको नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *