Gumla : तेली जतरा में एक लाख लोगों का होगा जुटान
Gumla : छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला की बैठक रविवार को तेली छात्रावास गुमला में जिलाध्यक्ष कलिंदर साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, सामाजिक वनभोज, सामाजिक तेली जतरा, प्रखंड कमेटी गठन, युवा शक्ति, महिला मातृशक्ति को मजबूत करने, कोष मजबूती सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. मौके पर संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि तेली समाज द्वारा तेली जतरा की शुरूआत सन 2000 से की गयी है. तब से लेकर अब तक लगातार तेली जतरा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी जतरा भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. जतरा में लगभग एक लाख लोगों का जुटान होगा.
इस साल के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष कलिंदर साहू ने तेली समाज के संगठन की संरचना पर गंभीर होते हुए प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष व उनकी कमेटी के लोगों का स्वागत करते हुए उनके कर्तव्य और अधिकार के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में तेली महाजतरा एक पहचान बना हुआ है. उन्होंने समाज के लोगों से जतरा में बढ़चढ़ कर लोगों को अपने पारंपरिक सांस्कृतिक के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया. साथ ही 11 जनवरी 2026 को बसिया स्थित बागमुंडा पर्यटक क्षेत्र में सामाजिक वनभोज में सभी को गाजे-बाजे के साथ शामिल होने का अनुरोध किया. बैठक का संचालन रंथू साहू व धन्यवाद ज्ञापन रामकृष्ण ओहदार ने किया.
