Crime News : दिवाली के पहले झारखंड के इस इलाके में 20 लाख की डकैती, बोलेरो से आये थे अपराधी

Jharkhand Crime news

Crime News : झारखंड के मधुपुर में दिवाली के पहले जबरदस्त डकैती हुई. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे 8-10 की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने व्यवसायी दिनेश कुमार मंडल के घर भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया. खबरों की मानें तो अपराधी सफेद बोलेरो वाहन में सवार होकर पहुंचे थे. इसके बाद पिस्तौल के बल पर घर के मालिक सीताराम मंडल व उसकी पत्नी समेत परिजनों के साथ मारपीट करते हुए घर के ही एक कमरे में बंद कर दिया.

घर में  रखे करीब 20 लाख नकदी लूटे

मारपीट के बाद अपराधियों ने घर में रखे लगभग 20 लाख नकद और अन्य कीमती सामान लूट लिया. वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी व्यवसायी दिनेश मंडल की तलाश कर रहे थे, जो बैंगलोर में रहकर अपना व्यवसाय चलाते हैं और वहां कई दुकानें हैं.

20 साल से बेंगलुरु में रहकर व्यवसाय करते हैं दिनेश

दिनेश ने बताया कि वे पिछले 20 साल से बेंगलुरु में व्यवसाय कर रहे हैं. वह चार दिन के लिए घर आए थे. उन्होंने कहा कि वे पैसों से एक मुर्गी फार्म खोलना चाहते थे और घर से थोड़ी दूर रोशन मोड़ के पास जमीन खरीदने के लिए मालिक को भुगतान करना था.

घटना के बाद इलाके में दहशत

घटना के बाद इलाके में दहशत और भय का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने की 22 सितंबर को मधुपुर शहर के एचडीएफसी बैंक में 4 करोड़ से अधिक के डकैती की घटना हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *