गुमला जिले के 12 प्रखंडों के बाजारों में धनतेरस के अवसर पर खूब धन बरसा. जिले में 50 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक गुमला शहर की दुकान खरीदारों से पटा रहा. लोग अपने मनपसंद के अनुसार समान खरीदे. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह व सचिव बबलू वर्मा ने बताया कि धनतेरस में सिर्फ गुमला शहर में करीब 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. वहीं जिले के अन्य प्रखंडों में 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. इसबार सबसे अधिक घर में उपयोग की जाने वाली सामिग्रयों की खरीद हुई है. मोटर साइकिल की भी खरीदारी लोगों ने की है.
बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाइक व मोबाइल की मांग अधिक देखी गयी. कनक ज्वेलर्स में आभूषण की अच्छी बिक्री हुई है. वहीं अंकित बजाज शोरूम में धनतेरस पर बाइक खरीदने वालों की भीड़ देखी गयी. जिले के सभी 12 प्रखंडों में करीब पांच सौ मोटर साइकिल विभिन्न कंपनी का बिका है. आभूषण की भी खूब बिक्री हुई है. मां लक्ष्मी के चांदी के सिक्के की डिमांड सबसे अधिक रही. इधर, शाम पांच बजे के बाद धनतेरस बाजार को लेकर गुमला शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस व दीपावली पर गुमला जिला में 50 से 60 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने की संभावना है. चाहे वह सोने चांदी, बर्तन, किराना, बाइक शोरूम, कार शोरूम, ट्रैक्टर्स शोरूम सहित पूजन व घर सजाने की सामग्रियों की हो. इस वर्ष ऑनलाइन मार्केटिंग से व्यापारियों को काफी राहत मिली है.
ग्राहक ऑनलाइन से दूर होकर शहर के प्रतिष्ठानों से खरीदारी कर रहे हैं. जिसके कारण व्यवसाय इस वर्ष अच्छा हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्राहक शहर के दुकानों से अच्छा व टिकाऊ समान लेकर जाते हैं. अगर किसी प्रकार की कंप्लेन होने पर अविलंब दुकान को सूचित कर अपनी खराबी को दूर करा सकते हैं.
गुमला में धनतेरस पर बरसा धन, 50 करोड़ से अधिक का कारोबार
