गुमला शहर के ठेकेदार व नगर परिषद के इंजीनियर लोगों की जान से खेल रहे हैं. नाली बनाने के बाद सड़क में गडढा खोदकर छोड़ दे रहे हैं. जिससे राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं. हालांकि, इसकी शिकायत नगर परिषद गुमला के प्रशासक से चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष मो सब्बू ने किया है. प्रशासक ने कहा था कि इंजीनियर भेजकर इसकी जांच करा लेते हैं. परंतु, अब तो नाली बनाने के लिए खोदे गये सड़क को समतल नहीं किया गया है और नाली के किनारे जगह जगह गडढा छोड़ दिया गया है.
नाली बनाने के लिए ठेकेदार ने गडढा खोदा
मो सब्बू ने बताया कि गुमला शहर के बीचों–बीच धोबी मुहल्ला है. जहां कुछ दिन पहले नाली का निर्माण हुआ है. नाली बनाने के लिए ठेकेदार ने गडढा खोदा. इसके बाद नाली बनाया. लेकिन नाली बनाने के लिए सड़क के कुछ हिस्सों पर भी गडढा कर दिया गया है. जिसे अबतक मिटटी से भरा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि धोबी मुहल्ले में बनी पक्की सड़क को खोदकर अब दुर्घटना वाली सड़क बना दिया गया है.
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
सब्बू ने प्रशासन से इसकी जांच करते हुए सड़क को दुरुस्त करने व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से भी मिलकर गुमला के पत्रकार शहजाद अनवर ने नाली निर्माण के बाद छोड़े गये गडढों से हो रही परेशानी की जानकारी दी है. जिसपर डीसी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
नाली को खुला छोड़ दिया गया
इधर, नाली बनाने के दौरान कुछ जगह स्लैब भी नहीं लगाया गया है और नाली को खुला छोड़ दिया गया है. जिससे कभी कोई बच्चा अगर नाली में गिरा तो उसकी जान जा सकती है.