Football Tournament in Basia : बसिया में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार रात सरना स्टेडियम में जोश और उत्साह के साथ खेला गया. यह टूर्नामेंट क्लब ऑफ यूनिटी बसिया द्वारा आयोजित किया गया था और इसका 10वां सत्र था. इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया और प्रतियोगिता का माहौल बेहद रोमांचक रहा.
फाइनल मैच में किसने मारी बाजी?
फाइनल मैच में अंश क्लब कांके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पी.के. ब्रदर्स खलारी को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. कांके की टीम ने पूरे मैच में उत्कृष्ट तालमेल और रणनीति दिखाई. पहले हाफ में एक गोल की बढ़त हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित की. पहले सेमीफाइनल में पी.के. ब्रदर्स खलारी ने एम.एस.सी. खूंटी को 2-0 से हराया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अंश क्लब कांके ने मैना बेड़ा को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौन–कौन थे?
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सह उद्योगपति योगेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार साहू, रोशन बरवा, जिप सदस्य बसंती डूंगडुंग, चैतू उरांव के अलावा बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सिमड़ेगा डीएसपी बैजू उरांव, बसिया थानाप्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति,बसंत साहू, जितेंद्र भगत सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹3,00,000 रुपये मिले
विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹3,00,000, उपविजेता टीम को ट्रॉफी और ₹2,00,000, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी और ₹50,000- 50,000की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हजारों दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी रही. खिलाड़ियों के हर गोल पर तालियों और नारों से सरना मैदान गूंज उठा. क्लब ऑफ यूनिटी बसिया द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय सिंह प्रकाश साहू पंकज सिंह अर्जुन राम सहित बसिया के ग्रामीणों की मुख्य भूमिका रहा.