बांसडीह घाटी में भीषण हादसा, गाड़ी के धक्के से टेंपो पलटा, महिला की मौत, नौ लोग घायल

Gumla Accident News

गुमला शहर से सटे बांसडीह घाटी के समीप अज्ञात वाहन द्वारा टेंपो को धक्का मारने से हर्रा डीपाटोली निवासी सुकरी देवी (40) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि टेंपो में सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों में हर्रा डीपाटोली निवासी बेनेदिक्ता लकड़ा (38), जय माला (10), दिनेश उरांव (25), पवन उरांव (22), जानकी देवी (40), बालमीत कुमारी (21), बिनसरी उरांव (50), अमन लकड़ा (13) व कमला देवी (40) है.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से टेंपो लादकर सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं सुकरी देवी का गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि दीपावली व गुमला का सप्ताहिक हाट होने के कारण वे सभी अपने घर के सामानों की खरीदारी व पर्व की खरीदारी करने टेंपो में सवार होकर गुमला शहर आ रहे थे.

इसी बीच बांसडीह घाटी में पीछे से अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सुकरी देवी की मौत हो गयी और हम सभी घायल हो गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *