Gumla : दो दिनों से गायब युवक का शव बरामद
Gumla : रायडीह थाना क्षेत्र के पारासीमा गांव निवासी 23 वर्षीय सोमारू ठीठीयो का शव रायडीह पुलिस ने तेलिया नदी से बरामद किया है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक के पिता लाल ठीठीयो ने बताया कि मृतक सात जनवरी की शाम को घर से बिना किसी को बताएं निकला था और दो दिन से लापता था. जिसे परिजन काफी खोजबीन किये. नौ जनवरी को मगनू लोहरा अपनी बारी पर खेतीबारी का कार्य करने गया था. तभी नदी में शव पड़ा देखा और ग्रामीणों को खबर किया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा रायडीह थाना को सूचना दी गयी. 10 जनवरी को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुमला. पालकोट प्रखंड क्षेत्र के तिलेईडीह गांव निवासी 40 वर्षीय डोमरा खड़िया ने अपने घर के धरना में रस्सी के सहारे शनिवार की सुबह करीब 8.00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पालकोट थाना की पुलिस राम पुकार बैठा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन में जुट गया. मृतक की बहन सुचिता कुमारी ने बताया कि डोमरा का मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रहा था. सुबह नशे की हालत में घर आया और फांसी लगा आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. मृतक चार भाई बहनों में से सबसे बड़ा था.
