गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने मैट्रिक व इंटर की रिजल्ट बेहतर करने के लिए एक पहल की है. गुमला के सभी स्कूलों में अब बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर मॉक टेस्ट होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला कविता खलखो ने कहा है कि जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा.
यह मॉक टेस्ट 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा. जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. दो पालियों में आयोजन हेतु इस विशेष मॉक टेस्ट में पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक निर्धारित की गयी है. उपायुक्त के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि टेस्ट आयोजन से पूर्व विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम बनाकर अक्टूबर 2025 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर मॉक टेस्ट की तैयारी सुनिश्चित करेंगे.
उनके द्वारा मॉक टेस्ट के दौरान छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा अभिभावक एवं छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश के साथ परीक्षा के बाद एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन कर छात्रों को फीडबैक हेतु निर्देशित किया गया है. विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षा टास्क फोर्स की निगरानी में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें शिक्षकों की सक्रिय भूमिका और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है.
गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित की पहल, बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगा मॉक टेस्ट
