Gumla Education News : मूल्यांकन के बाद बच्चों को कॉपी वापस दी जाएगी, जानें उपायुक्त ने क्यों दिया ये निर्देश

GUMLA DC

Gumla Education News : उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, सिलेबस पूर्णता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, तथा विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में सिलेबस को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह “रेल टेस्ट” का आयोजन किया जाए तथा उसके मूल्यांकन के उपरांत बच्चों को कॉपी वापस दी जाए, ताकि वे अपनी त्रुटियों को सुधार सकें.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त किया, साथ ही कहा कि जिले के सभी प्रखंडों का प्रदर्शन लगभग ठीक रहा है. जिले के सरकारी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 10 के 10,957 तथा कक्षा 12 के 5,539 विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति 78 प्रतिशत दर्ज की गई है, जिसे 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में इन्हें लगाई गई फटकार

बैठक में उपायुक्त ने झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला की सभी महिला पदाधिकारियों यथा एडीपीओ, एपीओ, एओ एवं अन्य कर्मियों की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए डांट-फटकार लगाई और सभी के वेतन अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय में समय पर उपस्थिति दर्ज करें और अपने कार्यों के प्रति गंभीरता बरतें. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मियों की सभी आवश्यक कार्य में लापरवाही के आरोप में ये गंभीर चेतावनी दिया गया कि सभी लोग या तो सुधार जाएं या उन्हें प्रशासन द्वारा सुधार दिया जाएगा.

सभी कर्मियों को शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों , बसिया, सिसई, गुमला और पालकोट के कर्मियों का वेतन पूर्व में रोका गया था, उनके स्थगित वेतन पर से रोक हटाई जाए तथा सभी कर्मियों को शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए.

कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की गई

शैक्षणिक स्तर पर सुधार हेतु कक्षा 10 के 2,620 और कक्षा 12 के 1,015 कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की गई है. इन बच्चों के लिए स्कूल समय से पहले या बाद विशेष रेमेडियल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं कक्षा 10 के 2,369 और कक्षा 12 के 1,008 अनियमित विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने के लिए अभिभावक शिक्षक बैठक एवं विशेष संपर्क के लिए निर्देश दिया गया. जिला के राज्य स्तरीय रैंकिंग की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार हेतु डायस के आंकड़ों के अंतर्गत नामांकन, अपार आईडी,  मेंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट सहित जिले के शून्य नामांकन तथा बंद विद्यालय की स्थिति में सुधार हेतु निर्देश दिए गए.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां डायट प्रिंसिपल प्रियाश्री भगत बीईओ घनश्याम चौबे के अलावा झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के सभी पदाधिकारी कर्मी एवं प्रखंडों से बीपीओ लेखापाल एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *