गुमला विधायक के भतीजे रिचर्ड तिर्की का निधन, शवयात्रा में उमड़ी भीड़

Richard Tirkey passes away

गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की के भतीजे रिचर्ड तिर्की के निधन के बाद उनके शव को संत पात्रिक गुमला स्थित कब्र में दफन क्रिया किया गया. इस दौरान नदीटोली स्थित आवास से शवयात्रा निकली. जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. यहां बता दें कि चंडीगढ़ में इलाज के क्रम में रिचर्ड तिर्की की मौत हुई है. विधायक भूषण तिर्की शवयात्रा में शामिल हुए. कब्र में पहुंचकर मोमबत्ती जलाये. इस दौरान सैंकड़ों झामुमो नेता शामिल थे. इसाई समाज के लोग भी काफी संख्या में शवयात्रा में शामिल हुए.

मौके पर केंद्रीय सदस्य सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, नगर अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन, संयोजक मंडली सदस्य आरिफ अंसारी, केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह, मोहम्मद साजिद, संजय सिंह, हरिओम साहू, जगदीश साहू, रमेश गोप, कृष्ण उरांव, नरूल होदा, मो नईम, खुर्शीद आलम पप्पू, इरफान अली, ग्यास अली, शाहनवाज, नावेद खान, सोनू खान, छोटू उरांव, जेम्स तिर्की, राजेश तिर्की, क्यूम कुरैशी, आफताब, प्रदीप सिंह, संजय सिंह, शहजाद अनवर, इस्लाम अंसारी, जमील खान, जबीउल्लाह, जाकिर खान, तसव्वर आलम, मुख्तार कुरैशी, रहमान खलीफ, सोमरा उरांव, मनोज तिर्की, अनिशुल रहमान, सूरज कुमार, विनोद साहू, सतीश लकड़ा, शाद, सोनू खान, सन्नी, रमेश उरांव, रमेश लोहरा, सुधीर खलखो सहित कई लोग थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *