Gumla News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब लोहरदगा रूट की बसें दुनदुरिया सरकारी बस डिपो से छूटेगी

Gumla Bus Stand

Gumla News : उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के पहल एवं दिशा निर्देश के आलोक में 17 अक्टूबर से लोहरदगा रोड स्थित दुन्दुरिया के सरकारी बस डिपो से यात्री बसों का परिचालन प्रारंभ किया गया. इस व्यवस्था का उद्देश्य शहर को सड़क जाम की समस्या से मुक्त कराना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है.

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि अब लोहरदगा, पलामू, नेतरहाट, राउरकेला, घाघरा, कोतम, गया मार्ग सहित विभिन्न रूटों पर जाने वाली लगभग 70 बसें इसी सरकारी बस डिपो से संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते जाम और ललित उरॉव बस स्टैंड पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. लोहरदगा की दिशा से आने वाली सभी बसों का स्टॉपेज अब पुराने बस स्टैंड (दुन्दुरिया) में निर्धारित किया गया है. किसी भी परिस्थिति में लोहरदगा रूट की बसें ललित उरॉव बस स्टैंड में नहीं रुकेंगी. साथ ही, ललित उरॉव बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बसों को केवल पूर्व-निर्धारित स्टॉपेज स्थलों पर ही रुकने की अनुमति दी गई है. शहरी क्षेत्र में निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त अनधिकृत रूप से रुकने वाली बसों पर कठोर जुर्माना लगाया जाएगा.

पूर्व में बस मालिकों के साथ बैठक की गई थी

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बस परिचालन को व्यवस्थित और सुचारू रखने के लिए पूर्व में बस मालिकों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि 17 अक्टूबर से सभी बसों का परिचालन दुन्दुरिया बस डिपो से ही किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बस का संचालन अन्य किसी स्थान से किया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. बस डिपो में व्यवस्था को बनाए रखने एवं परिचालन को सुचारू रखने हेतु नगर परिषद, गुमला और मनरेगा प्रखंड, गुमला के अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित स्थल पर समय से उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

नई व्यवस्था से शहर में यातायात सुगम होगा

उपायुक्त ने कहा कि इस नई व्यवस्था से शहर में यातायात सुगम होगा, सड़क जाम में कमी आएगी, और आम नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *