Gumla News: पुलिस अधीक्षक गुमला हरिश बिन जमां ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी व पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादियों को मारने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी थाना को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जितने भी उग्रवादी, अपराधी हैं. उसे पकड़कर सलाखों के पीछे भेंजे. गुमला में जो बचे-खुचे उग्रवादी हैं. उनसे सरेंडर करने के लिए कहा गया है. नहीं तो मुठभेड़ में मारे जायेंगे.
एसपी ने गुरुवार को चंदाली स्थित कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम दीपावली, छठ पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. उक्त अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम, पूजा पंडाल, विसर्जन, मेला, यातायात व्यवस्था, छठ घाटों में सीसीटीवी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी एवं गोताखोरों की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
लूट, डकैती, गृहभेदन, अपहरण पर रोक लगाने का लक्ष्य
एसपी ने कहा कि हत्या, दुष्कर्म, पोक्सो, एससी एसटी, लूट, डकैती, गृहभेदन, अपहरण पर रोक लगाया जाए. उन्होंने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने को कहा. सूचना अधिकार अधिनियम, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन करने के लिए कहा गया. डायन प्रथा, मानव तस्करी, पलायन एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी थाना प्रभारी को लंबित वारंट, कुर्की, गैर तामिला वारंट, लाल वारंट एवं न्यायालय द्वारा निर्गत स्थायी वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गयी.
आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करने को कहा गया
साथ ही थाना में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने व समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक के उपरांत 26 जुलाई को घाघरा थाना के लवादाग के जंगली क्षेत्रों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जेजेएमपी एवं पांच अगस्त को कामडारा के कोनसा, लतरा, जेराटोली, चंगाबारी के जंगली क्षेत्रों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पीएलएफआइ नक्सलियों को मार गिराने तथा विभिन्न आग्नेयास्त्र, भारी मात्रा में गोली एवं अन्य सामग्री बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गुमला जिला बल के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.