Gumla News : मंगल सिंह भोगता ढाबा तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

Mangal Singh Bhogta Dhaba blacklisted in Gumla

Gumla News : गुमला के मंगल सिंह भोगता ढाबा को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. गुमला प्रशासन ने रिमांड होम में खाद्य आपूर्ति बंद कर देने पर यह कार्रवाई की है. इस संबंध में गुमला उपायुक्त ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कार्यालय पत्रांक 121 दिनांक 10.03.2025 के आलोक में सम्प्रेक्षण गृह, गुमला में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु खाद्य एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति से संबंधित प्रकाशित निविदा की शत्तों में कंडिका- 11 में निहित प्रावधान / शर्तों एवं दिनांक 21.03.2025 को गठित उप विकास आयुक्त, गुमला की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय क्रय समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के कंडिका- 03 में निहित प्रावधान / शर्तों का उल्लंघन करते हुए मंगल सिंह भोगता के द्वारा सम्प्रेक्षण गृह, गुमला में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बाधित कर बीच में ही खाद्य आपूर्ति बंद कर दिया गया. जिससे आवासित बच्चों के भोजन इत्यादि में काफी कठिनाईयां / परेशानी उत्पन्न हुई.

कार्यालय पत्रांक 449 दिनांक 19.08.2025 के द्वारा आपूर्तिकर्त्ता को खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति बाधित किये बिना आपूर्ति करने हेतु पत्र निर्गत किया गया. आपूर्तिकर्त्ता से प्राप्त जवाब को विभागीय समीक्षोपरांत अस्वीकृत करते हुए. निविदा की कंडिका- 11 एवं जिला स्तरीय क्रय समिति के द्वारा लिये गये निर्णय के कंडिका- 03 में निहित प्रावधान / शर्तों के आलोक में आपूर्तिकर्त्ता मंगल सिंह भोगता, M/S सिंह जी का ढाबा, पालकोट रोड गुमला आधार सं0- 8407-3075-5530 PAN Card No.- CIWPB2914C, GSTIN – 20CIWPB2914C1ZS को आदेश निर्गत की तिथि से अगले 03 वर्षो के लिए Blacklist किया जाता है। साथ ही कार्यालय में जमा अग्रधन जब्त किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *