गुमला शहर के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं : रमेश कुमार

Ramesh Kumar chini Gumla

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने चार जिलों गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं खूंटी जिला की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराते हुए उन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से बात करने की मांग की है. कुमार ने कहा है कि इन चार जिलों के बने लगभग 30 से 40 वर्ष हो चुके हैं. परंतु नगरों का समुचित विकास आजतक नहीं हो पाया है. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं खूंटी नगर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. जिसका समाधान जरूरी है. इन जिलों में आज तक यातायात थाना नहीं है. जिससे नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन आम बात है.

बाइपास सड़क आज भी अधूरा

गुमला नगर में 22 वर्ष से बन रही बाइपास सड़क आज भी अधूरा है. जिससे भारी गाड़ियां शहर में प्रवेश करती है. जिससे दुर्घटना होती है. जबकि लोहरदगा, सिमडेगा एवं खूंटी में बाइपास सड़क है ही नहीं. जिससे जाम की समस्या आम है. इन जिलों की मुख्य सड़कों की हालत खराब है. बिजली की तारें आज भी लटकती रहती है. तारों का जाल हर सड़क, चौक चौराहे पर दिखने को मिलेगी. इसमें सुधार की आवश्यकता है. गुमला शहर के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. या है भी तो इसका पालन किसी भी कार्य में नहीं होता है. सड़क बनाने के लिए नाली तोड़ दी जाती है, तो नाली बनाने के लिए सड़क को नुकसान पहुंचाया जाता है तो कभी इन सब में पानी के पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. कोई भी कार्य प्लान से नहीं होता है. नगर के कई मुहल्ले में नाली व सड़क होने के बावजूद सड़कों में पानी भरा रहना आम बात है जो कार्य के प्लान से नहीं कराने को दर्शाता है.

नगर में शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं

महिलाओं के लिए गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं खूंटी नगर में शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. गुमला शहर में बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड आदि की अच्छी व्यवस्था नहीं है. लोहरदगा में स्थायी बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड है ही नहीं. सिमडेगा में बीच शहर में छोटा सा बस स्टैंड है. जिसकी स्थिति ठीक नहीं है. खूंटी में बस पड़ाव बनाया गया है. पर उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. कुड़ा प्रबंधन की व्यवस्था सही नहीं है. सौंदर्यीकरण की दिशा में ठोस प्रयास की आवश्यकता है. चारों ओर स्थायी जांच चौकी की आवश्यकता है. ताकि किसी गंभीर स्थिति में नियंत्रण किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *