Gumla Shocking News : छात्राओं से शिक्षिकाओं का अंडरगारमेंट्स धुलवाया जाता है. छात्राओं को बांसकरील तोड़ने के लिए जंगल ले जाया जाता है. छात्राओं को भोजन भी कम मिलता है और उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता है. यह मामला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रायडीह का है. छात्राओं ने अपनी इस समस्या को सबसे पहले मुखिया किरण बिलुंग के पास रखा. जिसके बाद मुखिया के माध्यम से छात्राओं की यह समस्या उपायुक्त गुमला के पास पहुंचा. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर डीइओ कविता खलखो ने बुधवार को कस्तूरबा विद्यालय रायडीह पहुंचकर छात्राओं की शिकायत की जांच की.
शिक्षिका छात्राओं से अपनी अंडरगारमेंट्स धुलवाती है
इस दौरान एपीओ शुभकामना प्रसाद, बीपीओ दिलदार सिंह, अभिजीत सेन गुप्ता व मुखिया किरण बिलुंग मौजूद थे. विद्यालय पहुंचने के बाद डीईओ ने छात्राओं से गहन बातचीत की. छात्राओं ने बताया की विद्यालय की एक शिक्षिका छात्राओं से अपनी अंडरगारमेंट्स वस्त्र धुलवाती है. साथ ही उक्त शिक्षिका के पति रात में आकर छात्रवास में रहते हैं. जिसकी जानकारी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व गार्ड को है. लेकिन उनके आने-जाने की इंट्री रजिस्टर में नहीं की जाती है. छात्राओं ने बताया कि उनलोगों को शिक्षिकाओं द्वारा बांस करील तोड़नेके लिए जंगल ले जाया जाता है.
सही क्वालिटी का खाना भी नहीं दिया जाता है छात्राओं को
शिक्षिकाओं द्वारा निजी कार्य भी कराया जाता है. छात्राओं ने बताया की हमें सही क्वालिटी का खाना भी नहीं दिया जाता है और शिक्षिकाओं द्वारा खाद्य सामग्री को अपने घर ले जाया जाता है. छात्राओं ने यह भी बताया कि एक रसोइया द्वारा विद्यालय परिसर के अंदर अपना दुकान चलाया जाता है. छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं द्वारा मारपीट भी किया जाता है. जिसपर डीईओ ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. डीईओ ने बताया कि छात्राओं द्वारा लिखित शिकायत की गयी है और गंभीर आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. छात्राओं का आरोपी अभी तक के जांच पर सही पाया गया है. जांच अभी चल रही है. निश्चित रूप से आरोपी शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपर कार्रवाई की जायेगी.