Gumla News : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी रांची और गुमला जिला कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय झारखंड प्रार्थना महोत्सव करमडीपा स्थित हवाई अड्डा में प्रभु यीशु मसीह के गीत संगीत से शुरू हुई. मुख्य वक्ता एपोस्टल अंकित सजवान ने कहा परमेश्वर प्रेम है. प्रभु यीशु मसीह धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर हैं. परमेश्वर का कोई धर्म नहीं होता है. आज लोग परमेश्वर को धर्म से जोड़ देते हैं. परमेश्वर इतना प्रेम करते हैं क़ि उन्होंने अपना एकलौता पुत्र प्रभु यीशु हमारे लिए दिये. आज, परमेश्वर की प्रेम की जरूरत सभी को है. चाहे वह कोई भी धर्म पर विश्वास करने वाले ही क्यों न हो.
उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु राजाओं के राजा हैं. प्रभु यीशु एक मास्टर हैं. उन्होंने हमसे सिद्ध प्रेम करने का आह्वान किया है. प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए अपने लहू से सींचा है. ताकि हम लहू द्वारा अपना बचाव कर सके. हमें परमेश्वर के वचन बाइबल पर मनन करने की आवश्यकता है और वचन द्वारा घोषणा करें. हमें चंगाई और छुटकारा मिलेगी. ज़ब तक हम वचन को पढ़ते नहीं हैं. तब तक हम परमेश्वर के प्रेम को समझ नहीं सकते हैं और परमेश्वर क़ो नहीं समझने के कारण हम सब धर्म में बट कर रह जायेंगे.
इससे पूर्व झारखंड प्रार्थना महोत्सव 2025 उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि परमेश्वर का नाम ही प्रेम है. आज हम सभी को आध्यात्मिक जीवन में आना है और अपने जीवन में प्रार्थना का माहौल को तैयार करना है. प्रार्थना ही हमें परमेश्वर के नजदीक ले जाता है. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने कहा प्रभु यीशु मसीह मानव जाति के उद्धार के लिए आये. आज हमें जाति, धर्म और समाज से ऊपर आना होगा. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा आज हमारे देश में भेदभाव उच्च नीच जातिवाद बढ़ गयी. इसका मुख्य कारण है. लोग परमेश्वर से दूर हैं. प्रार्थना करना छोड़ दिये हैं. बाइबल का मनन करना छोड़ चुके हैं. धर्म के नाम पर लोगों को बांट दिया जा रहा है. परमेश्वर का कोई भी धर्म नहीं है और वह सबको एक समान इंसान बनाया है.
मौके पर मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा, केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, संरक्षक शशि टूटी, रामकुमार नायक, कार्यकारी अध्यक्ष शैलू डांह गा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दीपक लकड़ा, संगठन सचिव रोहित गुंजन करकेट्टा, रांची जिला अध्यक्ष अंबर साहिल बेक, रवि प्रभाकर तिर्की, विमल जॉन खेस, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष एंथोनी लकड़ा, मीडिया प्रभारी सजीत पन्ना, संरक्षक अमित एक्का, रॉबर्ट टोप्पो, प्रवीण तिर्की, जयमंती एक्का, उत्तम बेक, अमर कुजूर, अनिल लकड़ा, शंकर दयाल विरिजिया, अविनाश कुजूर, मसीह गिद्ध, अलोन बखला, अंकित सजवान मिनिस्ट्री के डायरेक्टर अमरेश चंद्र सहित दिल्ली टीम के कोयर दल और पास्टर उपस्थित थे.
Gumla News : प्रभु यीशु धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर हैं, बोले एपोस्टल अंकित सजवान
