Gumla : झामुमो सभी 22 वार्ड व अध्यक्ष पद में चुनाव लड़ेगी, विधायक भूषण तिर्की ने कहा
Gumla : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी गुमला की बैठक सोमवार को सर्किट हाउस गुमला में हुई. अध्यक्षता विधायक गुमला सह जिला संयोजक मंडली प्रमुख भूषण तिर्की ने की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सिलसिलेवार गहन विचार विमर्श किया गया. विशेष कर आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगर समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी. सभी वार्डों में अपने समर्थित उम्मीदवार खड़ा करेगी.
भूषण तिर्की ने कहा है कि अध्यक्ष पद हेतु भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. क्योंकि नगर निकाय को मजबूती प्रदान करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा सदैव तत्पर रहती है. सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को देने का काम कर रही है. जैसे मंइयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था सम्मान योजना आदि का लाभ सीधे तौर पर जनता को देने का काम किया गया है. नगर परिषद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी 22 वार्डों के वार्ड कमेटी लोगों से कंधा से कंधा मिलाकर उसकी समस्या का समाधान कर रही है. श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर कमेटी पूरे जिला की रीढ़ है और आगामी नगर निकाय चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर कमेटी पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव में उतरेगी और अपने समर्थित प्रत्याशियों को विजय बनाने और साथ ही नगर का विकास करने के लिए पूर्णता संकल्पित रहेगी.
झामुमो ने शहर का विकास किया है : कलीम
निवर्तमान नप उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य कलीम अख्तर ने कहा गुमला शहर की समस्याओं को लेकर शुरू से ही झामुमो प्रयास करती रही है. मैं खुद नगर परिषद का उपाध्यक्ष रहते हुए शहर के विकास के लिए कई काम किया हूं. आज सभी इलाके में सड़क व नाली का निर्माण हुआ है. जिला सचिव आरिफ अंसारी ने कहा है कि होने वाले नगर परिषद के चुनाव में हम सभी को अभी से लग जाना है. ताकि अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार जीते. केंद्रीय सदस्य रणजीत सिंह सरदार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन, निकेश राज, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, मीडिया प्रभारी मोहम्मद साजिद ने कहा है कि हम सभी को मिलकर चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाना होगा.
