Gumla : शव के साथ थाने का घेराव, आधी रात तक प्रदर्शन
Gumla : कड़कड़ती ठंड के बीच आधी रात का समय. थाना का मुख्य गेट बंद है और गेट के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में एक शव है. वहीं शव के साथ थाना गेट के बाहर काफी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. यह मामला कामडारा थाना क्षेत्र के लतरा गांव की है. गांव में हिंसक झड़प में घायल भौंका महतो की रांची रिम्स में मौत हो गयी थी. इसके बाद रविवार की रात को ग्रामीण शव लेकर थाना पहुंचे और थाना का घेराव किया. थाना गेट के पास ही ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे और मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.
दो बच्चों की लड़ाई के बाद हिंसक झड़प हुई थी
घटना 31 दिसंबर की शाम करीब छह बजे की है. लतरा गांव में दो पड़ोसी बच्चे आपस में लड़ बैठे. बच्चों की लड़ाई के बीच उनके बड़े भी लड़ाई में कूद पड़े. लड़ाई इतनी बढ़ी कि दोनों परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में दोनों परिवारों से छह लोग घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं एक परिवार के एक व्यक्ति भौका महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया. जिसके बाद भौका को रांची रिम्स में भरती कराया गया. वहीं एक परिवार की बुधनी देवी द्वारा मारपीट के संबंध में कामडारा थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसी बीच गत रविवार की शाम करीब चार बजे रांची रिम्स में इलाजरत भौका महतो की मौत हो गयी. भौका की मौत के बाद उसके परिजन व गांव वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव के साथ कामडारा थाना पहुंचे. उस समय थाना का गेट बंद था. परिजन व ग्रामीण थाना के बाहर ही अलाव जलाकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आधी रात तक थाना के बाहर प्रदर्शन किया.
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है : थाना प्रभारी
कामडारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोनी ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बात करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन बंद कर वापस अपने गांव लौटे. थाना प्रभारी ने बताया कि लतरा गांव के मामले में दो आरोपी राजेश्वर महतो के पुत्र विदेशिया महतो व बानेश्वर महतो के पुत्र अघनु महतो उर्फ घासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
