Palkot: सभ्यता और संस्कृति बचेगी, तभी हम बचेंगे, बोले मनीष
Palkot: पालकोट प्रखंड के सेमरा गांव में ग्रामीणों द्वारा माघ जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में मुख्य अतिथि सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार हिंदुस्तान द्वारा फीता काटकर जतरा का शुभारंभ किया गया. मनीष हिंदुस्तान ने कहा है कि जतरा मेला आदिवासी मूलवासियों का पौराणि धरोहर है. इस परंपरा को आज हम जैसे नवयुवकों को लोगों के बीच बचाने के लिए प्रेरित करना होगा. सभ्यता संस्कृति बचेगी. तभ हम बचेंगे.
मनीष कुमार ने कहा कि माघ जतरा का पर्व माघ महीने में मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान, लोग अपने घरों में पूजा-अर्चना करते हैं. अपने पूर्वजों को याद करते हैं, और उनके लिए विशेष भोजन बनाते हैं. माघ जतरा का पर्व हमें कई महत्वपूर्ण संदेश देता है. यह पर्व हमें अपने पूर्वजों का सम्मान करने, उनकी याद में पूजा-अर्चना करने, और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. यह पर्व हमें अपने परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए भी प्रेरित करता है. माघ जतरा का पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह पर्व हमें अपने पूर्वजों की याद दिलाता है और हमें उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. आइए, हम सभी माघ जतरा के पावन अवसर पर अपने पूर्वजों का सम्मान करें. उनकी याद में पूजा-अर्चना करें, और उनके आदर्शों को अपनाएं. इस अवसर पर जतरा कमेटी द्वारा रंगारग सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें ठेठ नागपुरी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नागपुरी गानों में दर्शको को खूब आनंद दिये.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुल्लू, सचिव संजय गोप, कोषाध्यक्ष राम लखन, संरक्षक बसंत सिंह, बिरहा गोप, लाल नगेसिया, इंद्र गोप, रोशन साहू, बबलू सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा.
