Gumla : गुमला के युवक अक्षत कुमार (20 वर्ष) की पुरी समुद्र में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने छह-सात दोस्तों के साथ पुरी घूमने गया था. जहां समुद्र में नहाने के दौरान समुद्र की लहर युवक को खींचकर समुद्र में ले गई. जिससे युवक की मौत हो गयी. कुछ घंटों के बाद पुन: समुद्र की लहर ने युवक के शव को समुद्र के किनारे लाकर फेंक दिया.
अक्षत कुमार का अपना घर सिमडेगा जिले में है. लेकिन, उसके अपने मामा का घर गुमला में है. अक्षत ने गुमला में ही रहकर डीएवी स्कूल में पढ़ाई की है. अभी वह सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची में पढ़ाई कर रहा था. अक्षत की मौत से गुमला में उसके सगे संबंधी दुखी हैं.
अपने छह-सात दोस्तों के साथ पुरी घूमने गया था अक्षत कुमार
जानकारी के अनुसार वह गुमला के अपने छह-सात दोस्तों के साथ पुरी घूमने गया था. रविवार के दोपहर में समुद्र की लहर ने अक्षत को अपने आगोश में ले लिया. अक्षत के पानी में डूबने की सूचना के साथ ही स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. लगभग एक घंटे बाद अक्षत का शव समुद्र के लहर से बाहर निकला. घटना की सूचना मिलने के बाद गुमला और सिमडेगा में शोक की लहर है. परिवार के सदस्य पुरी के लिए रवाना हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों को सौंपा दिया जायेगा.