Gumla : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सह वनभोज, मसरिया डैम में उमड़े हजारों लोग
Gumla : घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम के समीप राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाज के हजारों लोग जुटे और समाज को एकजुट करते हुए मजबूत करने का संकल्प लिया. साथ ही समाज को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक रूप से भी मजबूत करने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेली साहू समाज को संगठित होकर एक मंच पर आने की जरूरत है. तभी समाज की राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने युवाओं को शिक्षा और संगठन से जुड़ने का आह्वान किया. श्री नीलेश ने कहा है कि खुशी इस बात की है कि अब हमारा समाज काफी हद तक मजबूत हो गया है. गुमला जिले में जितने भी समाज के लोग हैं. अब एक मंच पर आने लगे हैं. अनुरोध है. अगर कोई परिवार किसी गांव से छूट रहे हैं तो वे भी समाज से जुड़े. ताकि समाज मजबूत हो सके. उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया. माता पिता से अनुरोध किये कि वे अपने बच्चों को पढ़ाये. ताकि आपके बच्चे बेहतर मुकाम पर पहुंच सके.
समाज में महिलाओं की भागीदारी जरूरी : गायत्री
महिला मोर्चा की अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है. इसलिए महिलाएं समाज के हर कार्यक्रम में भाग लें. अपने घर परिवार को भी मजबूत करें. गांव घर की महिलाएं सरकार की जो योजना है. उसका लाभ उठाते हुए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें.
समाज को मजबूत करना है : महेश कुमार लाल
गुमला जिला अध्यक्ष महेश कुमार लाल ने कहा है कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जितने पदाधिकारी हैं. लगातार समाज को मजबूत करने व एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है. समाज के हर कार्यक्रम में भाग लें. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में आदित्य कुमार साहू, आजाद साहू, लिपट साहू, पवन कुमार, गंगा साहू, सिंटू साहू, संजय साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.
