Gumla : युवा दिवस पर नशापान से दूर रहने का संकल्प लें
Gumla : भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. अभाविप द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पत्रकार दुर्जय पासवान थे. उन्होंने कहा कि छात्र स्वामी विवेकानंद की जीवन से प्रेरणा लें. उनकी जयंती पर युवाओं के लिए दौड़ शारीरिक क्षमता उनके अंदर एक ऊर्जा उत्पन्न हो इसलिए इस प्रकार के ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए. स्वामी विवेकानंद भारत नहीं अपितु पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं. स्वामी जी ने देश, समाज, युवाओं को जागृत करने का काम किया और हमेशा कहते थे लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत. उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर रहने की अपील किये. साथ ही आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर मंजिल प्राप्त करने के लिए कहा.
विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉक्टर जी भवानी रजक ने कहा की विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो विद्यार्थियों को नेतृत्व देने का काम करती है. विद्यार्थी परिषद ज्ञानशील एकता के मंत्र के साथ छात्रों के जीवन में एक नया संचार अनुशासन और हर परिस्थिति से लड़ना सिखाती है. विद्यार्थी परिषद जीवन में सामाजिक व छात्रों के बीच काम करते हुए छात्रों को एक नयी दिशा देने का काम करती है. आज 12 जनवरी विवेकानंद की जयंती पर सभी छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया. उत्साह पूर्वक आगे बढ़े. विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता देवेंद्रलाल उरांव ने कहा है कि मैं जब छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद में काम करता था. तब मुझे विद्यार्थी परिषद से एक प्रेरणा मिली की सामाजिक जीवन में जुड़े रहना उसे समाज के बीच काम करते रहना यह बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है. विद्यार्थी परिषद ने मुझे आज अनुशासन कार्य करने की क्षमता और एक नयी ऊर्जा दी. जिस प्रकार से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्रों ने अपना प्रदर्शन दिखाया. आज आप गुमला नहीं अपितु झारखंड का नाम रोशन करें और हमेशा छात्रों के हित के लिए काम करते रहे.
कार्यक्रम में विभाग प्रमुख डॉ आशुतोष झा, नगर उपाध्यक्ष सुमित कुमार, विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग संयोजक ज्योतिष राम, जिला संयोजक मृणाल केसरी, क्षेत्रीय जनजाति कार्य प्रमुख डब्लू भगत, लक्ष्य एकेडमी के संचालक प्रेमचंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक प्रजापति, सनी कुमार, सपना टोप्पो, विभा कुमारी, छोटू उरांव, विष्णु सिंह, हिमांशु राज, दीपक कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
