गुमला शहर के जशपुर रोड से हटाये गये सब्जी मार्केट में पार्किंग जोन बनेगा. शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में हाईमास्ट लाइट लगाया जायेगा. ताकि यहां नाइट क्रिकेट मैच के आयोजन में परेशानी नहीं होगी. गुमला शहर की सभी खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा की मरम्मत होगी. गुमला शहर में साफ सफाई अभियान चालू है. दीपावली पर्व से पहले गुमला शहर सुंदर नजर आयेगा. उक्त बातें गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कही.
उपायुक्त ने कई समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया
प्रेसवार्ता में बात करते हुए दीक्षित ने जनता व शहर की कई समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने गुमला शहर के विकास के लिए बनायी जा रही भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा है कि पत्रकारिता जनता के लिए हो. ताकि जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि जब मैं हजारीबाग में डीडीसी थी तो वहां एक सड़क हादसे को देखी. जो की दिल दहला देने वाली थी. इसलिए गुमला में जैसे ही मुझे डीसी बनाया गया. लगातार तीन महीने से गुमला में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. ताकि गुमला में सड़क हादसों को रोका जा सके.
गुमला शहर रोशनी से जगमगायेगा
उपायुक्त ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि गुमला शहर की व्यवस्थाओं को देखना नगर परिषद की जिम्मेवारी है. गुमला शहर रोशनी से जगमगाये, इसके लिए प्लान बन रहा है. साथ ही वर्तमान में जहां भी हाईमास्ट लाइट व बल्ब खराब है. उसकी मरम्मत नगर परिषद से कराया जायेगा. गुमला शहर को सुंदर बनाने के लिए यह पहल की गयी है. ऐसे, सब्जी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बना हुआ है. जशपुर रोड से सब्जी दुकानों को हटाकर सभी को वेंडिंग जोन में भेजा गया है. साथ ही जशपुर रोड पीडब्ल्यूडी की दीवार से सटाकर पार्किंग जोन बनाने की योजना है.
पहले चरण में गुमला शहर के जशपुर रोड में जीतनी भी मीट दुकानें थी. उसे कृषि बाजार समिति में शिफ्ट कराया गया है. क्योंकि, खुले में मीट काटना गलत है. इससे लोगों को परेशानी होती थी. अभी कुछ इलाके में मुर्गा की दुकानें भी लग रही है. उन दुकानों को भी सुरक्षित स्थान या तो फिर कृषि बाजार समिति के वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने की योजना है.