Gumla : गुमला शहर के दवा व्यवसायी लोहरदगा रोड निवासी सह राजन मेडिकल हॉल के संचालक राजन मिश्रा का सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के क्रम में रांची के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गुमला में शोक की लहर है.
शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास पर उमड पड़ी है. जानकारी के अनुसार बुधवार को वे दीपावली को लेकर घर की सफाई कर कूड़ा फेंकने बाहर निकले थे. कूड़ा फेंक कर घर वापस लौटने के दौरान अज्ञात बोलेरो द्वारा सीधी टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल गुमला ले गए थे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परंतु परिजन रांची के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार को उनका मौत हो गई.
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव संजय कुमार, डॉक्टर सतीश पाठक, संजय महापात्र, रोहित कुमार, गोपाल विश्वकर्मा, नवल किशोर पांडे, अशोक मिश्रा सहित कई लोग हैं.
Gumla : गुमला में दवा व्यवसायी की सड़क हादसे में मौत
