गुमला में 12 साल बाद पकड़ाया दुष्कर्म का अभियुक्त

accused of physical assault

गुमला में आखिरकार 12 साल बाद चैनपुर पुलिस को दुष्कर्म के अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिल गयी. एक युवक से दुष्कर्म करने के बाद अभियुक्त फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास करते रही. परंतु, सफलता नहीं मिली.

इधर, शनिवार को अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा. लेकिन अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस ने पूरे 12 साल लगा दिया. चैनपुर पुलिस ने फरार चल रहे स्थायी वारंटी संजय खलखो (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शनिवार को न्यायालय गुमला के समक्ष पेश करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी संजय खलखो पिता स्व मार्टिन खलखो, पता कोनकेल थाना चैनपुर का निवासी है.

उसके ऊपर चैनपुर थाना कांड संख्या-05/13 (दिनांक-03/04/13) और जीआर संख्या-301/13 दर्ज है. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और अदालत से उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था. यहां बता दें कि कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और शनिवार को कोनकेल गांव पहुंची. जहां से अभियुक्त को पकड़ा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *