Shibu Soren Birth Anniversary: शिबू सोरेन के आदर्शों को अपनाएं, बोले जेम्स तिर्की
Shibu Soren Birth Anniversary: झामुमो युवा मोर्चा जिला कमेटी गुमला द्वारा रविवार को दिशोम गुरु सह पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 82वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. मौके पर सैंकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं सभी लोगों को मुंह मीठा कराया गया. सदर अस्पताल गुमला में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष जेम्स तिर्की ने की. उन्होंने कहा कि आज हम शिबू सोरेन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. शिबू सोरेन एक महान नेता, समाजसेवक, और झारखंड के विकास के लिए समर्पित व्यक्ति थे. उन्होंने अपने जीवन को आदिवासियों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित किया.
शिखा तिर्की ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन का नेतृत्व किया और राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया और उनके विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की. शिबू सोरेन ने कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसानों के हितों की रक्षा के लिए काम किये थे. शिबू सोरेन की विरासत आज भी जीवित है और उनके आदर्शों को अपनाकर हम उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं. आइए, हम शिबू सोरेन के आदर्शों को अपनाएं और झारखंड के विकास के लिए काम करें. शिबू सोरेन को हमारी श्रद्धांजलि. उनकी याद में हम उनके आदर्शों को अपनायेंगे और झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे.
मौके पर शिखा तिर्की, निलेश तिर्की, इमानुएल तिर्की, ईशा तिर्की, सोनिया सुशाना तिर्की, अमीषा सुशाना, अनन्या तिर्की, अंशु भूषण, जय प्रीतम तिर्की, मो सप्पू, जेम्स तिर्की, अनवर, रौनक तिर्की, मो अनवर सहित कई लोग थे.
