गुमला

Shibu Soren Birth Anniversary: शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य दिया, उनके योगदान अमूल्य, बोले विधायक भूषण तिर्की

Shibu Soren Birth Anniversary: स्व शिबू सोरेन की जयंती पर गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा है कि आज हम सभी लोग एक महान हस्ती स्व शिबू सोरेन जिसने अपना सारा जीवन झारखंड के लोगों के लिए समर्पित कर दिया. एक लंबे संघर्ष के बाद झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया. जिनका जन्मदिन हम सभी लोग मना रहे हैं. हम सभी जिलेवासी तथा पूरे राज्य के आदिवासी, मूलनिवासी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा दलित गरीब गुरबा को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हैं. आज वे हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन हमसे मेरे लिए वे प्रेरणास्रोत रहेंगे.

गोला रामगढ़ के नेमरा गांव में 11 जनवरी 1944 को जन्मे शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन किया. आंदोलनकारी शिबू सोरेन बाद में जनता की सेवा के लिए राजनेता बने. वह नौ बार दुमका लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे. तीन बार वह राज्यसभा के लिए चुने गये. तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने. केंद्र में भी दिशोम गुरु को मंत्री बनने का अवसर मिला. शिबू सोरेन ने इस राज्य को जो योगदान दिया है. उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *